कांके (रांची)। सीआईपी परिसर में अपराधियों द्वारा 28 अक्टूबर को निजी कंपनी के सुरक्षा कर्मी कमलेश प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके विरोध में सीआईपी रेसीडेंट डॉक्टर्स और छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कैंडल मार्च शनिवार शाम 6 बजे सीआईपी चौक से न्यू मार्केट होते हुए कांके लक्ष्मण चौक तक गया। सभी ने हाथों में कैंडल और नारे लिखे तख्ती ले रखा था। शांतिपूर्ण तरीके से ड्यूटी स्थल पर तैनात सुरक्षा कर्मी की हत्या के विरोध और परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे थे।