जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में 5 दिन में 2 जेसीओ सहित 7 जवान शहीद, हाइवे बंद

अन्य राज्य देश मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। जम्मू के सीमावर्ती जिले पुंछ के मेंढर इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर (JCO) और एक जवान शहीद हो गए हैं।

फिलहाल, दोनों तरफ से गोलीबारी रुकी हुई है और जम्मू-पुंछ हाइवे पर आवाजाही को बंद कर दिया गया है। आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ गुरुवार रात तक जारी रही। अब तक एनकाउंटर में दो जवान शहीद हो चुके हैं। जबकि, एक घायल है। पुंछ में 5 दिन से चल रही मुठभेड़ में 7 जवान शहीद हो चुके हैं, जिसमें दो जेसीओ शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि आतंकी उसी समूह से हो सकते हैं, जिनके साथ सोमवार को हुई मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हुए थे।

गुरुवार को शहीद हुए जवानों की शिनाख्त की जानी अभी बाकी है। मुठभेड़ के मद्देनजर भीमबर गली और सूरनकोटे के साथ राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। मौके पर और भी ज्यादा सुरक्षा बल भेजे गए हैं।