रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा निर्मित तीन ‘पीएसए ऑक्सीजन प्लांट’ देश को समर्पित किया गया। यह ऑक्सीजन प्लांट को क्रमश: रांची के केन्द्रीय अस्पताल गांधीनगर, रामगढ़ के केन्द्रीय अस्पताल एवं सीएचसी टंडवा में स्थापित किया गया।
सीसीएल द्वारा रांची में सीएचसी (सोनाहातू) और सीएचसी (ओरमांझी) में भी 200 एलपीएम के ‘पीएसए ऑक्सीजन प्लांट’ स्थापित किया जा रहा है। इसका काम अंतिम चरण में है। साथ ही बोकारो स्टील सीटी, सेक्टर-6 स्थित ‘कोविड अस्पताल’ में भी लगाने के लिए एमओयू सीसीएल एवं जिला प्रशासन के बीच किया गया।
इस अवसर पर प्रधानीमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उतराखंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देश भर में ‘पीएम केयर फंड’ द्वारा 35 पीएसएस ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलईन उद्घाटन किया गया। केन्द्रीय अस्पताल गांधीनगर परिसर में स्थित 1000 एलपीएम का पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश, रांची विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक समरी लाल, रांची मेयर आशा लकड़ा और सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने किया
इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव, सीसीएल सीएमएस डॉ डीकेएल चौहान, सीएमएस गांधीनगर डॉ रत्नेश जैन, डॉ अंजना झा, डॉ बासुदेव रजक एवं अन्य उपस्थित थे। इस प्लांट से गांधीनगर अस्पताल में 200 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सकेगा।
दूसरा 1000 एलपीएम ‘पीएसए ऑक्सीजन प्लांट’ का लाकार्पण केन्द्रीय अस्पताल, रामगढ़ में विधायक जय प्रकाश भाई पटेल द्वारा निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह एवं सीएमएस रामगढ़ डॉ वीके सिंह की उपस्थिति में किया गया। इसी प्रकार तीसरा 200 एलपीएम ‘पीएसए ऑक्सीजन प्लांट’ सीएचसी टंडवा में भी लाकार्पण कर आमजन को समर्पित किया गया।