योगी सरकार ने जारी की नई कोविड गाइडलाइन, चेहल्लुम और नवरात्रि-दशहरा पर ये नियम रहेंगे लागू

उत्तर प्रदेश मुख्य समाचार
Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आने वाले त्यौहारो के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि, दशहरा और चेहल्लुम के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क रहने के दिशा-निर्देश दिए हैं।

साथ ही कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो इसके आदेश भी दिए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि दुर्गा पूजा पंडाल और रामलीला मंच के स्थापना की अनुमति प्रदान करते समय निर्देश के अनुसार मुर्तियों के आकार को छोटा रखने के लिए कहा गया है। साथ ही मूर्तियों के विसर्जन में यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए और मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में कम से कम लोग शामिल हों।

शासन द्वारा चेहल्लुम के अवसर पर भी कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए और कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए भी जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन से अपेक्षा की गई है कि अनुमति इस शर्त के साथ दी जाए कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए।