पिता ने मोबाइल गेम खेलने से मना किया तो, बेटे ने उठा लिया ये कदम

अन्य राज्य अपराध
Spread the love

यहां नाबालिग बेटे को मोबाइल पर गेम खेलने से मना करना पिता को भारी पड़ गया। मोबाइल गेम खेलने से मना करने पर बेटे ने पिता की घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी।

यह हैरतअंगेज़ घटना गुजरात के सूरत शहर के इच्छापोर थाना क्षेत्र में आने वाले कवास गांव में रहने वाले अर्जुन अरुण सरकार के साथ हुई । अर्जुन अरुण को उनकी पत्नी डॉली ने बेहोशी की हालत में सूरत के नए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी और बेटे ने अस्पताल के डॉक्टर को बताया कि अर्जुन आठ दिन पहले बाथरूम में गिर गए थे। तब उन्हें चोट लगी थी। वहीं मंगलवार को वो सो गए फिर उठे ही नहीं थे। दोनों की बातों से डॉक्टरों को शक हुआ तो उन्होंने शव को पोस्टमार्टम करवाने का फैसला किया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ हो गया कि अर्जुन की मौत गला दबाने से ही हुई है। अस्पताल ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पूछताछ में मामले में कुछ और ही खुलासा हुआ।

मृतक के नाबालिग बेटे ने पुलिस को बताया कि वह पूरा दिन गेम खेलता रहता था। इसे लेकर उसके पिता उसे टोकते थे। इसपर गुस्‍से में आकर उसने सोते समय अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने फिलहाल हत्यारे बेटे और पत्नी डॉली को हिरासत में ले लिया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस घटना के सामने आने से आसपास के लोग हैरान हैं।