नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, पुलिस ने 35 केन बम किये नष्ट

अपराध
Spread the love

झारखंड के सरायकेला जिले में नक्सलियों के मंसूबों पर पुलिस ने एक बार फिर पानी फेर दिया है। नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गयी है। सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना के दलभंगा ओपी अंतर्गत रुगुडीह डोडरदा मार्ग पर नक्सलियों के 35 केन बम बरामद कर पुलिस ने नष्ट कर दिया।

इन केन बमों को सरायकेल-खरसावां पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में बरामद कर नष्ट किया गया। बरामद हरेक केन बम का वजन 4 से 5 किलो के बीच बताया जा रहा है। यह जानकारी सरायकेला-खरसावां पुलिस और सीआरपीएफ 157 बटालियन के कमांडेंट भूपाल सिंह ने सयुंक्त रूप से दी।

आरक्षी अधीक्षक और सीआरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी। उन्होंने बताया कि इन केन बमों को आइइडी के जरिए विस्फोट करा पुलिस को नुकसान पहुंचाने की मंशा थी। इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पुरुषोत्तम कुमार, सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, सत्यवीर सिंह, गचरुवा मुंडा आदि शामिल थे।