दिल्ली से कानपुर जा रही ट्रेन हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, इतने घायल

उत्तर प्रदेश मुख्य समाचार
Spread the love

इटवा। इटावा में सोमवार शाम एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी की कई बोगियां पटरी से उतर गई थीं। इस हादसे में अब तक एक की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है।

वहीं, तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा वैदपुरा थाना क्षेत्र के महोला गांव के पास हुआ। मालगाड़ी दिल्ली से कानपुर जा रही थी। तभी रास्ते में कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे हादसा हो गया। ये हादसा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसीसी) पर हुआ। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि अब भी आधा दर्जन लोग दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के नीचे दबे होने की आशंका है।