Tokyo Paralympics : कृष्‍णा नागर ने गोल्‍ड और आईएएस सुहास ने जीता सिल्‍वर

खेल दुनिया मुख्य समाचार
Spread the love

जापान। भारत के कृष्णा नागर ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा एसएच-6 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में हांगकांग के खिलाड़ी काई मैन चु को 2-1 से शिकस्त दी। उधर, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास यतिराज ने पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा एसएल-4 का रजत पदक जीता। इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 19 हो गई।

कष्‍णा नागर ने तीन गेम तक चले इस मुकाबले को 21-17,16-21, 21-17 से अपने नाम किया। वह भारत को पांचवां स्वर्ण पदक जिताने में सफल रहे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में कृष्णा नागर के बैडमिंटन पुरुष एकल SH6 में स्वर्ण पदक जीतने पर उसे ट्वीट कर बधाई दी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृष्णा के स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी।

कृष्णा नागर के कोच यादवेंद्र ने कहा कि मेरे लिए बहुत बड़ा उपहार है। मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री और राज्य के खेल मंत्री को धन्यवाद करूंगा, जिन्होंने समय-समय पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। पूरे देश को कृष्णा नागर पर गर्व है।

सुहास यतिराज

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास यतिराज पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा एसएल-4 का रजत पदक जीता। खिताबी मुकाबले में उन्हें फ्रांस के खिलाड़ी लुकास माजुर ने 2-1 से शिकस्त दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच फाइनल में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लेकिन बाद में खिताबी मुकाबला लुकास जीतने में सफल रहे। उन्होंने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास को 21-15, 17-21, और 15-21 से हराया।

सुहास के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है।  सुहास ने कहा कि मैं देशवासियों को धन्यवाद करता हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे देश के लिए रजत पदक जीतने का अवसर मिला। इसके साथ मैं दुखी भी है, क्योंकि देश के लिए स्वर्ण पदक लाता तो ज्‍यादा अच्छा होता है। हालांकि मैं यहां तक पहुंचा हूं तो बहुत अच्छा लग रहा है।