रांची। झारखंड की राजधानी रांची में अब मात्र एक कॉल पर बुजुर्गों की समस्याओं का निराकरण होगा। व्यथित बुजुर्गों की सहायता के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार और झारखंड सरकार ने पहल की है। इसके तहत समर्थ एल्डरकेयर के सहयोग से टोल फ्री हेल्पलाइन ‘एल्डर लाइन’ की शुरुआत की गई है। बुजुर्ग मात्र एक नंबर डायल कर सहायता पा सकते हैं।
डायल करना होगा 14567
व्यथित बुजुर्गों की समस्या के निराकरण के लिए शुरू किए गए एल्डरलाइन के लिए बुजुर्गों को 14567 डायल करना होगा। अगर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा, कानूनी सहायता या सुझाव की जरूरत है तो ऐसे बुजुर्गों को एक कॉल से ही सारी सुविधाएं मिल सकेंगे।
डीसी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण
जिले में बुजुर्गों को सरकार संबंधी सहायता के लिए एल्डरलाइन की क्रियायाशीलता के लिए हेल्पलाइन प्रतिनिधियों को 21 सितंबर, 2021 को रांची उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान समर्थ लाइफ मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव रंजन दुबे ने आवश्यक जानकारी साझा की।
आपको बताएं कि एल्डरलाइन का संचालन समर्थ लाइफ मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम और बाबा कंप्यूटर रांची के सहयोग से राज्यभर में किया जाना है।
इन कार्यों में मिलेगी सहायता
व्यथित बुजुर्गों की सहायता
सरकार संबंधी सहायता
कानूनी परामर्श एवं सहायता
आपदाओं में सहायता