रूपा तिर्की के परिजनों ने साहिबगंज डीएसपी के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानें वजह

अपराध
Spread the love

साहिबगंज। बड़ी खबर यह है कि साहिबगंज की थानेदार रूपा तिर्की हत्याकांड मामले में उनके परिजनों ने एसटी-एससी एक्ट के तहत सदर थाना में साहिबगंज डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। साथ ही उसे गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

परिजनों ने डीएसपी पर आरोप लगाया है कि डीएसपी उनकी बेटी रूपा तिर्की के मरणोपरांत उसे बेइज्जत कर रहे हैं। रूपा तिर्की की मां पद्मावती उराइन ने सदर थाना में लिखित रूप में प्राथमिकी दर्ज करवायी है कि डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने 4 सितम्बर को एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जारी किया, जिसमें वो मेरी बेटी को गालियां दे रहे हैं। ऐसा करके डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने मेरे परिवार के साथ ही हमारे आदिवासी समाज को भी बदनाम करने की कोशिश की है।

इससे मुझे और मेरे परिवार को बहुत आहत पहुंची है। इससे पहले भी जब हम लोगों ने पंकज मिश्रा के खिलाफ आवाज़ उठाई थी और मामले की सीबीआइ जांच की मांग की थी, तब भी डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने हमें दबाने की कोशिश की थी।