देवघर। बाबा बैद्यनाथधाम में भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने को इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। बाबा मंदिर में प्रवेश के लिए ई-पास की सुविधा को और भी बेहतर किया गया है। अग्रिम ई-पास के निबंधन का समय 7 दिनों से बढ़ाकर 15 दिन तक किया गया है। इससे श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक कर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निःशुल्क ई-पास निबंधन एंट्री के लिए एकमात्र वेबसाईट https://darshan.babadham.org जारी किया गया है। श्रद्धालु शत प्रतिशत नियमों का पालन करते हुए जारी वेबसाइट से ई-पास प्राप्त करें। इसके बाद ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी। बिना ई-पास के मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।