रेलवे कर्मचारि‍यों ने किया विरोध प्रदर्शन, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

झारखंड
Spread the love

धनबाद। रेल कर्मियों ने पूर्व मध्य जोन के सभी मंडलों में स्थित सहायक मंडल अभियंता कार्यालय के समक्ष 23 सितंबर, 2021 को प्रदर्शन किया। इसके बाद विभिन्न स्थानीय समस्या और मांगों को लेकर सहायक मंडल अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की हाजीपुर में हुई 16वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में कार्यक्रम हुआ।

यूनियन के पदधारियों ने कहा कि पूरे जोन में कार्यरत ट्रैकमैन को बंचिंग का लाभ अभी तक नहीं दिया गया है। कैडर पुनर्गठन का लाभ और उसके एरियर के भुगतान को लंबित रखा गया है। एलडीसी ओपन टू ऑल लागू नहीं कि‍या गया है। 20% इंटेक कोटा प्रक्रिया को चालू नहीं कि‍या गया है। छोटी-छोटी चूक पर सीधे वेतन वृद्धि रोक दी जाती है व अन्य आर्थिक सजा दी जाती है। दया अपील पर मानवीय आधार पर विचार नहीं किया जाता है। कार्यस्थल पर उचित उपकरण, संयंत्रों और संरक्षा की समुचित सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती है। कर्मियों के आवासों और गैंग हटों पर विश्राम की स्थिति जर्जर है। पेयजल, बिजली, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इसे दूर करने के लिए ईसीआरकेयू द्वारा बार-बार आग्रह किए जाने के बाद भी सुधार नहीं किया गया।

इन हालातों को देखते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। रेल कर्मियों को हो रही परेशानियों को दूर करने की मांग पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न स्थानीय समस्या और मांगों का उल्लेख करते हुए एक ज्ञापन संबंधित सहायक मंडल अभियंता को सौंपा गया।

कार्यक्रम में पीके मिश्रा, बीडी सिंह, टीके साहू, नेताजी सुभाष, एके दा, एनके खवास, केके सिंह, इंद्रमोहन सिंह, परमेश्वर कुमार, सोमेन दत्ता, जेके साव, आरएन विश्वकर्मा, आरके गोप, सुजाता देवी, मीना कुण्डू, हेमंत मंडल, अमित किशोर, पिंटू नंदन, धुरंधर यादव, आरके प्रसाद,विनोद कुमार, एस मंजेश्वर राव, शिव कुमार, रंजीत कुमार, विमल मंडल, एके दास, सीएस प्रसाद, मनोज कुमार तिवारी, रविंदर कुमार, कैलाश महतो, जेएन मंडल, रीतलाल गोप, प्रभाकर कुमार, कौशल कुमार, दीपक कुमार, कपिल कुमार, अभिषेक कुमार, चंद्रकांत कुमार, धनंजय प्रसाद, बीके साहू, मुकेश सिंह, बीके यादव, अशोक सिंह, अशोक कुमार, आरके लाल, आशीष कुमार सिंह, एसके विश्कर्मा, रवि सिंह, संतोष कुमार, विश्वजीत मुखर्जी आदि शामिल थे।