राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 अक्तूबर को आयेंगे पटना, इस समारोह में लेंगे हिस्सा

देश बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

पटना। राष्ट्रपति के बिहार आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 अक्तूबर को पटना आयेंगे। वह 21 अक्तूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति सचिवालय ने इसकी सूचना विधानसभा अध्यक्ष को दी है।

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवासीय कार्यालय में भेंट की। श्री सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय कक्ष में विधानसभा की नियम समिति, सामान्य प्रयोजन समिति और विशेषाधिकार समिति की हुई। बैठक के बाद राष्ट्रपति के पटना आगमन और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया।

इस संबंध में अध्यक्ष ने 27 सितंबर को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलायी है। बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री सह मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल श्रवण कुमार मौजूद थे।