देश के एक करोड़ स्कीम वर्कर 24 सितंबर को रहेंगे हड़ताल पर, ये है मांगें

झारखंड
Spread the love

  • झारखंड में भी हड़ताल की तैयारी पूरी

रांची। देश के एक करोड़ स्कीम वर्कर अपनी मांगों को लेकर 24 सितंबर को हड़ताल पर रहेंगे। झारखंड की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, स्कूलों में मध्याह्न भोजन तैयार करने वाली रसोइया, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहिया, मनरेगा समेत विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत स्कीम वर्कर इसमें शामिल होंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

मांगों में 45वें और 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन की अनुशंसाओं के आधार पर सभी परियोजना कर्मियों को मजदूरों के रूप मे मान्यता देने, प्रतिमाह न्यूनतम 24 हजार रुपये वेतन और सेवानिवृत्त होने पर 10 हजार रुपये पेंशन की गारंटी करने, सभी स्कीम वर्करों को भविष्य निधि (पीएफ) और इएसआइ की सुरक्षा दायरे में लाने, इन परियोजनाओं में काम करने वाले सभी कामगारों का केंद्रीय श्रम मंत्रालय के ई-पोर्टल पर निबंधन सुनिश्चित किए जाने शामिल है।

इसके अलावा आइसीडीएस, एनएचएम, एमडीएमएस जैसी परियोजनाओं के लिए पर्याप्त बजट का आवंटन करते हुए इन योजनाओं को स्थायी करने, इन कल्याणकारी योजनाओं के निजीकरण पर रोक, 4 लेबर कोड और 3 कृषि कानूनों को निरस्त किया जाना भी शामिल है। झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका संघ की अध्य्क्ष मीरा देवी और महासचिव सावित्री सोरेन ने बताया कि सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल आहूत की है।