हे प्रभु ! अब तो भक्तों के लिए खोलो दर : रामाधार पाठक

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रामाधार पाठक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से अब हम उबर चुके हैं। राज्य सरकार ने सिनेमा हॉल, जिम, शॉपिंग मॉल, पार्क एवं बस परिचालन शुरू करने की अनुमति दे दी है। अब तक राज्य के मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अन्य राज्यों में कोरोना गाइड लाइन को जारी करते हुए मंदिर खोलने की अनुमति दे दी गयी है। इसमें कोरोना को लेकर सरकारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया है।

पाठक ने कहा कि सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए रांची सहित राज्य के सभी मंदिरों को खोलने की अनुमति दी जाय। दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या सुनिश्चित कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी आवश्यक पहल की जाय।

पाठक ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा में नमाज अदा करने का विशेष इंतजाम कि‍या गया है। ऐसे में विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंदिरों को प्रति भी गंभीरतापूर्वक विचार कर सार्थक पहल करेंगे, ताकि मंदिर के पुजारी, पुरोहितों एवं इससे जुड़े अन्य लोगों को जीवन यापन में सुविधा मिले।