मैजिक चावल खाकर ठीक हो सकती हैं आपकी कई बीमारियां ! बेतिया के इस कृषि वैज्ञानिक का दावा

बिहार
Spread the love

बेतिया। बेतिया में लाल, हरा और मैजिक चावल खाकर आपकी कई बीमारियां ठीक हो सकती हैं। जी हां, पश्चिम चंपारण के कृषि विज्ञान केंद्र नरकटियागंज के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आरपी सिंह ने कुछ ऐसा ही दावा किया है।

उनका कहना है कि धान की नई प्रजातियां एलर्जी, जलन, ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, मधुमेह और कैंसर जैसी घातक बीमारियों को भगाने में मददगार है। पश्चिम चंपारण के रामनगर के एक प्रगतिशील किसान का कहना है कि अब दवा के बदले लोग लाल, हरा और मैजिक जैसी किस्मों के चावल खाकर लोग आनंद उठा रहे हैं। किसान ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए यहां लाल और हरे रंग के चावल की खेती रामनगर में शुरू कर दी है। दावा किया जा रहा है कि ऐसे चावलों की बाजार में मांग भी बढ़ गई है।

रामनगर प्रखंड के हरपुर गांव के किसान विजय गिरी ने लाल और हरे चावल समेत सात पुरानी किस्मों की खेती की है। इसके निरीक्षण के लिए कृषि विज्ञान केंद्र नरकटियागंज की वैज्ञानिकों की टीम आती रहती है। कृषि वैज्ञानिकों ने लाल, काला, हरा, मैजिक आदि नए धान की बीजों के बारे में अपना सुझाव देते रहते हैं। चावल रेड राइस एंटीऑक्सिडेंट तत्वों से भरपूर होता है।