आईसीएआर स्तर से एनएसएस को जीवंत करने की कोशिश हो रही : डॉ यादव

झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव ने तकनीकी संस्थानों में एनएसएस कार्यक्रमों के व्यावहारिक कार्यान्वयन पर जोर दिया। कहा कि कृषि विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में आईसीएआर स्तर से एनएसएस को जीवंत करने की कोशिश हो रही है। छात्रों में एनएसएस कार्यक्रमों के प्रति रुचि एवं लगाव से युवा शक्ति को समाजोपयोगी कार्यो के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है।

डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने कहा कि एनएसएस का आदर्श वाक्य ‘नॉट मी बट यू’ सामाजिक और निस्वार्थ सेवा की आवश्यकता पर जोर देता है। पशुपालन क्षेत्र में एनएसएस कार्यक्रमों का काफी संभावना है। पशुपालन तकनीकी को बढ़ावा, पशु चिकित्सा शिविर, पशुओं का टीकाकरण आदि कार्यक्रमों को जोड़कर छात्रों को ग्रामीण समाज सेवा की भावना से रूबरू कराने का प्रयास किया जा रहा है। डीन फॉरेस्ट्री डॉ एमएस मल्लिक ने विवि के एनएसएस कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम में पौध सामग्री एवं तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराने पर सहमति दी।

डीएसडब्‍ल्‍यू डॉ डीके शाही ने एनएसएस की गतिविधियों में स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, आपदा, पुनर्वास, पौधरोपण एवं सामाजिक बुराईयों से जुड़े गतिवधियों को प्राथमिकता एवं प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दिया। एनएसएस कार्यक्रमों को विवि सात नये महाविद्यालयों में पौधा रोपण कार्यक्रम से छात्रों को जोड़कर एनएसएस गतिविधियों की शुरुआत करने की आवश्यकता जताया।

पूर्व यूनिवर्सिटी कोऑर्डिनेटर (एनएसएस) डॉ पीके सिंह ने विवि में एनएसएस द्वारा आयोजित गतिविधियों के अनुभवों को साझा किया। एसोसिएट डीन डॉ एसके पाल ने नये एग्रीकल्चर कॉलेजों में एनएसएस कार्यक्रमों की भावी रूपरेखा और एसोसिएट डीन ई डीके रूसिया ने कार्यक्रम तहत 5 गांव को शामिल कर कृषि यंत्रो से महिलाओं को जागरूक करने की बात कही।

स्वागत करते हुए यूनिवर्सिटी को-ऑर्डिनेटर (एनएसएस) डॉ बीके झा ने कोरोना काल में एनएसएस की ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। विवि द्वारा एनएसएस कार्यक्रम के तहत दो महीने पहले मांडर प्रखंड के उचारी गांव के 7.5 एकड़ भूमि में नीम पौधे के सफल पौधरोपण कार्यक्रम से अवगत कराया।

मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारियों में कृषि संकाय के डॉ आरपी मांझी, वानिकी संकाय के डॉ जय कुमार, वेटनरी संकाय के प्रतिनिधि डॉ भूषण सिंह, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉ उत्तम कुमार एवं हॉर्टिकल्चर कॉलेज के डॉ अमित कुमार ने एनएसएस कार्यक्रमों की उपलब्धियों एवं आगामी रणनीति की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ जय कुमार और धन्यवाद डॉ भूषण सिंह ने किया। कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से विवि के करीब 200 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।