रांची। बड़ी खबर यह है कि सीएम हेमंत सोरेन को धमकी देने के मामले में सीआईडी ने सीबीआई से पत्राचार किया है।
सीबीआई मुख्यालय को भेजे गये पत्र में सीआईडी के साइबर थाने ने मांग की है कि इस मामले में इंटरपोल की मदद ली जाये। यहां बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूर्व में ई-मेल से चार बार धमकी दी जा चुकी है। पिछले वर्ष आठ और 17 जुलाई और इस साल 5 जनवरी को मुख्यमंत्री को धमकी दी गई थी।
तीनों आईपी ऐड्रेस का सर्वर जर्मनी और स्विट्जरलैंड में है। तीनों ही मामलों की जांच सीआईडी कर रही है। अब तक तीनों ई-मेल से संबंधित आईपी ऐड्रेस और अपराधियों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिस सर्वर से मुख्यमंत्री को लगातार धमकियां मिली थीं, उसका सर्वर जर्मनी में है।
विदेशी सर्वर से जानकारी जुटाने के लिए इंटरपोल की मदद की जरूरत थी। इंटरपोल से राज्य की पुलिस सीधे अनुरोध नहीं कर सकती है। सीबीआई के जरिए ही इंटरपोल से मामले में कार्रवाई कराई जा सकती है। ऐसे में केस के अनुसंधानक ने सीआईडी मुख्यालय के आदेश से सीबीआई मुख्यालय दिल्ली को पत्र लिखा है।