पंचायत चुनाव से पूर्व बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, 141 दारोगा किये गये इधर-उधर

बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। राजधानी पटना में 141 दारोगा और थानेदारों का तबादला किया गया है। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस में यह बड़ा फेरबदल किया है।

यहां बता दें कि पिछले दिनों राज्य निर्वाचन आयोग ने गृह विभाग को पत्र लिखा था कि वैसे अधिकारियों का त्वरित तबादला किया जाए, जो एक ही जगह पर 3 साल से जमे हुये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद गृह विभाग ने सभी जिलों के पुलिस कप्तान को पत्र लिखकर यह आदेश दिया था कि जल्द ही ऐसे पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया जाए जो एक ही जगह पर 3 साल से जले हुए हैं।

इधर पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में करीब 141 दरोगा का स्थानांतरण किया गया है। इसमें कई अधिकारी को ग्रामीण इलाकों से शहरी और शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण इलाकों में भेजा गया है। इसमें कई ऐसे अधिकारी थे जो 3 साल से एक ही थाने में थे। एसएसपी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से आये आदेश के बाद यह तबादला किया गया है।