नई दिल्ली। झारखंड के रांची स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई के निजीकरण की तैयारी शुरू हो गई है। कंपनी में 10 फीसदी विनिवेश होगा। इसे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जाएगा। कोयला मंत्रालय के सीए सेक्शन की अवर सचिव अलका शेखर ने इस संबंध में 23 सितंबर को कोल इंडिया चेयरमैन को पत्र लिखा है।
पत्र में लिखा गया है कि कोल इंडिया की सहायक कंपनियों के अप्रयुक्त मूल्य (untapped value) को अनलॉक करने और उनके कामकाज में सुधार करने के लिए कोयला मंत्रालय में सीएमपीडीआई को सूचीबद्ध करने पर विचार किया गया था। उचित विचार-विमर्श के बाद पेड-अप-पूंजी के 10% के विनिवेश के साथ स्टॉक एक्सचेंज पर इसे सूचीबद्ध करने का निर्णय लिया गया है।
कोल इंडिया से अनुरोध है कि इस उद्देश्य के लिए अपने निदेशक मंडल से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करें। इस संबंध में आगे की मंजूरी प्राप्त करने के लिए उक्त अनुमोदन को कोयला मंत्रालय को भेजें। यह पत्र सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किया जाता है।
ये है पत्र
