लोहरदगा। राजनीति कार्यकर्ता आलोक कुमार साहू ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गंभीर रूप से घायल पत्रकार बैजनाथ महतो की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकारी स्तर पर उनके बेहतर इलाज के लिए बैजनाथ महतो को एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली या अन्य किसी अत्याधुनिक अस्पताल में ले जाकर बेहतर इलाज कराने की मांग की।
साहू ने कहा कि पत्रकार पर हमला राज्य सरकार के शासन व्यवस्था को चुनौती है। इससे सरकार की छवि खराब हो रही है। आए दिन झारखंड में पत्रकारों पर हमला हो रहा है। इसे रोकने के लिए सरकार को त्वरित कठोर कदम उठाते हुए पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।