रांची। शिक्षक दिवस के अवसर पर रांची स्थित झारखंड अधिविद्य परिषद् के प्रेक्षागृह में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें राज्य के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित 06 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक किरण कुमारी पासी ने संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों को उन्हें तय समय पर उपस्थित होने का निर्देश देने को कहा है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने 03 सितंबर को लातेहार, पूर्वी सिंहभूम और खूंटी के जिला शिक्षा पदाधिकारी और साहेबगंज, रामगढ़ एवं दुमका के जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने कहा है कि शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार समारोह 05 सितंबर को झारखंड अधिविद्य परिषद् के प्रेक्षागृह में प्रातः 10 बजे से आयोजित की गई है। इसमें शिक्षकों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है।
निदेशक ने लिखा है कि संबंधित शिक्षक/शिक्षिकाओं को 05 सितंबर, 2021 के पूर्वाहन 10 बजे झारखंड अधिविद्य परिषद् के प्रेक्षागृह में उपस्थित होने के लिए अपने स्तर से आवश्यक निर्देश देने का कष्ट किया जाए।
ये शिक्षक होंगे पुरस्कृत
साहेबगंज के मध्य विद्यालय, राजस्थान की डॉ रानी झा
रामगढ़ के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मनुआ (प्रारंभिक विद्यालय) के सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता
दुमका के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, डुमरथर के डॉ सपन कुमार
लातेहार के राजकीयकृत उच्च विद्यालय, बालूमाथ की श्रीमती रूबी बानो
पूर्वी सिंहभूम के मटियाबांधी आंचलिक विद्यापीठ उच्च विद्यालय, चकुलिया की श्रीमती सिम्पल शर्मा
खूंटी के लक्ष्मीनारायण +2 उच्च विद्यालय मुरहू की श्रीमती मोयलेन जीदन बहा आईन्द
शिक्षक संघ ने बधाई दी
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई दी है। संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि यह आपके जीवन के लिए सुनहरे पल की भांति है। अगला लक्ष्य राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए तैयारी करें।