मुजफ्फरपुर में वायरल बुखार से पीड़ित 30 और बच्चे अस्पताल में भर्ती, 117 मरीजों का चल रहा इलाज

बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर जिले में वायरल बुखार और वायरल ब्रोंकोलिस्ट के मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। पिछले एक सप्ताह में करीब 136 बच्चे इस लक्षण से पीड़ित होकर एसकेएमसीएच पहुंचे हैं। सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक 30 और बच्चे भर्ती हुए हैं, जिससे मरीजों की संख्या 166 हो गयी है। वहीं अब तक 49 बच्चे ठीक होकर घर चले गए हैं।

वर्तमान में पीकू वार्ड में 117 मरीज का इलाज चल रहा है। पीकू वार्ड में सौ बेड है, जो फूल हो चुका है। एक बेड पर दो मरीजों को रखकर इलाज किया जा रहा है। इसमें करीब 60 बच्चे वायरल बुखार, वायरल बरोंकोलिस्ट से ग्रसित हैं। वहीं अन्य में डायरिया और सर्दी खांसी के लक्षण हैं। इसकी जानकारी शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर साहनी ने दी। डॉक्टर का कहना है जलजमाव और गर्मी इसकी मुख्य वजह है। पिछले तीन-चार दिनों से जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं नीचे जलजमाव है। ग्रामीण इलाकों में पानी महीनों से जमकर गन्दा पड़ चुका है। इसमे बच्चे जाते हैं और बीमार पड़ रहे हैं। परिजन को फिलहाल कुछ दिनों तक सतर्कता बरतनी होगी।

सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा के नेतृत्व ने एक टीम एसकेएमसीएच में निरीक्षण करने पहुंची। एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. बीएस झा के साथ बैठक हुई। इसके बाद पीकू वार्ड निरीक्षण किया। सिविल सर्जन ने अधीक्षक से पूरी रिपोर्ट मांगी है। कहा है जिस इलाके के बच्चे अधिक प्रभावित होंगे। वहां पर विशेष निगरानी की जाएगी और जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।