गुड न्यूज़: रक्षा बंधन पर महिलाएं सिटी बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

पटना। बिहार सरकार की ओर से महिलाओं को रक्षाबंधन पर सिटी बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है. राज्‍य की परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि के लिए कई संगठनों द्वारा अनुरोध किया गया था, जिसे देखते हुए यह सुविधा उपलब्‍ध कराई जा रही है.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राजधानी में कुल 125 सिटी सर्विस की बसों का परिचालन किया जा रहा है. इसमें 70 बसें सीएनजी और 14 इलेक्ट्रिक बसें हैं. इन सभी बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं एवं युवतियों के लिए बस सेवा पूरी तरह फ्री रहेगी. बता दें कि सिटी बसों में सफर के लिए महिलाओं को मंथली पास में पहले ही विशेष छूट दी जा रही है. इसके साथ ही सभी बसों में 65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किये गए हैं. बसों में सफर के दौरान महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें इसके लिए बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किये गए हैं.