घर के बाहर बाढ़ का पानी भरा तो लोगों ने शुरू किया गंगा स्नान

उत्तर प्रदेश
Spread the love

संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों के उफनाने से आई बाढ़ लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। जिले में अब तक हजारों मकान पानी में डूब चुके हैं और लाखों की आबादी बाढ़ से प्रभावित है।

शहर के दारागंज , छोटा बघाड़ा, सलोरी,नेवादा, बेली कछार इलाके के साथ ही चारों ओर तटीय इलाकों में बाढ़ का कहर जारी है। बारिश के चलते राहत और बचाव कार्य में भी दिक्कतें पेश आ रही हैं। लेकिन इस बीच कुछ लोग बाढ़ को भी इंजॉय कर रहे हैं। दारागंज इलाके में बक्शी बांध से नाग वासुकी मंदिर होकर संगम जाने वाली सड़क पर पानी भरा हुआ है। मकान डूब गए हैं। लेकिन इन मकानों में रहने वाले प्रतियोगी छात्र व अन्य लोग बारिश के पानी में नहा रहे हैं और जमकर मौज मस्ती कर रहे हैं। बाढ़ के पानी में नहाने को लेकर इन युवाओं का यह कहना है कि वे आपदा को अवसर में बदल रहे हैं।