इस लेब्राडोर प्रजाति वाले अनोखे कुत्ते ने लिया जन्म, देखने उमड़ी लोगों की भीड़

बिहार
Spread the love

पटना। ऊपर वाले तुम्हारे खेल निराले। बिहार की राजधानी पटना के राजा बाजार में लेब्राडोर प्रजाति के एक अद्भुत कुत्ते का जन्म हुआ है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है, लेकिन पैर दो ही हैं। ऐसा मामला अब नहीं पाया जाता है, इस कारण सूचना मिलते ही देखने वालों की भीड़ उमड़ गई है।

अब कुत्ते को चलाने के लिए लोहे की ट्रॉली का जुगाड़ बनाया जा रहा है, जिससे उसे थोड़ी राहत मिले। इधर पशु चिकित्सकों का कहना है कि कुत्तों में अब ऐसा केस नहीं दिखाई पड़ता है, जिसमें शरीर का कोई अंग बना ही नहीं हो। इस कुत्ते के साथ हुए दो अन्य बच्चों में कोई समस्या नहीं है।

डॉ जयप्रकाश का कहना है कि 3 बच्चों में 2 पूरी तरह से ठीक हैं, उन्हें कोई समस्या नहीं है, एक बच्चा ऐसा है, जिसके आगे के दो पैर ही नहीं हैं। जब ऐसे कुत्ते के बच्चे के जन्म की खबर लोगों को लगी, तो भीड़ उमड़ गई। लोग इस अद्भुत कुत्ते को देखने के लिए पहुंचने लगे हैं।