जमशेदपुर। पुलिस को जमीन के भीतर ड्रम गड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया। फिर चारों तरफ से घेराबंदी कर सर्च किया गया। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
यह मामला झारखंड के जमशेदपुर का है। जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि गुड़ाबंदा थाना अंतर्गत महेशपुर गांव के टोला जिलिंग डूंगरी के पहाड़ के समीप जमीन के अंदर एक ड्रम गड़ा है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन उक्त स्थल पहुंचे। वहां जांच की गई।
जांच के बाद रांची से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया। उक्त स्थल का घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पूरी सावधानी के साथ जमीन में गड़े ड्रम को बाहर निकाला गया। निकाले गए ड्रम से वायरलेस सेट, बैटरी, टॉर्च, फ्लैश लाइट एवं नक्सलियों का लेखा-जोखा कॉपी आदि समान बरामद किया गया।