रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, मुख्यमंत्री हेमंत नौ बजे फहराएंगे तिरंगा

मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा। सीएम हेमंत सोरेन सुबह 9 बजे तिरंगा फहरायेंगे। समरोह की तैयारी अंतिम चरण में है। जवान लगातार परेड की रिहर्सल कर रहे हैं। 13 अगस्त को परेड का फाइनल रिहर्सल होगा।

15 अगस्त को होने वाले परेड में इस साल झारखंड सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, झारखंड पुलिस की महिला बटालियन, झारखंड जगुआर एसएसबी की बटालियन के साथ-साथ एनसीसी कैडर भी हिस्सा लेंगे। समारोह स्थल की सुरक्षा 200 पुलिस जवानों के हवाले होगा। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कार्यक्रम में हर हाल में कोरोना-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 15 अगस्त को मोरहाबादी में 50 से अधिक मजिस्ट्रेट और 200 से अधिक पुलिस बलों को तैनात करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा सादे लिबास में भी जवान तैनात रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस को लेकर 13 अगस्त से ही पूरे जिले में पेट्रोलिंग पार्टी समेत थाना गश्त लगाकर सड़कों पर नज़र रखेंगे।