द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स ने एसएनएसएम3ई-2021 का किया आयोजन

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स के जमशेदपुर चैप्टर’ ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर विद्यार्थियों के लिए नौंवे ‘प्रोफेसर एसएन सिन्हा मेमोरियल मैटेरियल्स ऐंड मेटलर्जी इवेंट 2021 (एसएनएसएम3ई-2021)’ का आयोजन किया। इसमें झारखंड के 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल हुए।

मुख्य अतिथि सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर की चीफ साइंटिस्ट डॉ मीता तरफदार ने एक प्रेजेंटेशन दिया। उन्‍होंने कहा कि एनआईटी, जमशेदपुर के मेटलर्जी डिपार्टमेंट के हेड और एनआईएफएफटी, रांची के डायरेक्टर के रूप में मेटलर्जी के क्षेत्र में छात्र बिरादरी के निर्माण में प्रो एसएन सिन्हा की बड़ी भूमिका थी। डॉ तरफदार ने ‘मैटेरियल व मेटलर्जी में इनोवेशन और इंटरप्रेन्योरशिप’ विषय पर व्याख्यान दिया।

इसके बाद भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल, कदमा के आशुतोष घोष विजेता घोषित किये गये। केरला पब्लिक स्कूल, कदमा की सुश्री अनन्या कुमारी और मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की सुश्री सृष्टि राज उपविजेता घोषित की गयीं। 

इन विजेताओं को सितंबर में कलपक्कम में होने वाले प्रोफेसर ब्रह्म प्रकाश मेमोरियल मैटेरियल्स इवेंट- 2021 में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में 11 स्कूलों के 18 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

गेस्ट ऑफ ऑनर श्रीमती गायत्री सिन्हा ने विद्यार्थियों को प्रेरक भाषण दिया। कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से टाटा स्टील, एनआईटी जमशेदपुर और सीएसआईआर-एनएमएल के कई गणमान्य व्यक्तियों समेत लगभग 40 लोग उपस्थित थे। आईआईएम जमशेदपुर चैप्टर के चेयरपर्सन डॉ एएन भगत ने स्वागत किया। आईआईएम जमशेदपुर चैप्टर की एक्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य धीरेंद्र प्रसाद ने धन्यवाद किया।