टाटा स्टील ने बताया, ट्रेड अपरेंटिस भर्ती में इन आवेदकों को मिलेगी वरीयता

झारखंड रोजगार
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील ने ट्रेडअपरेंटिस (अपरेंटिस संशोधन अधिनियम, 2014 के तहत) 2021 बैच की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2021 है। इससे पहले कंपनी ने भर्ती में आवेदकों को वरीयता देने के मामले में खुलासा किया गया है।

यह भी पढ़े : 10वीं और 12वीं में प्रोमोट होने वाले विद्यार्थियों के लिए खास खबर, जरूर पढ़े

यहां के लिए है भर्ती

कंपनी के चीफ (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) सर्वेश कुमार ने बताया कि यह भर्ती टाटा स्टील के झारखंड और ओडिशा में माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग लोकेशनों के लिए है। इसमें झारखंड और ओडिशा के डोमिसाइल (अधिवास) को वरीयता दी जाएगी। नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी), भारत सरकार द्वारा संचालित ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (एआईटीटी) में उत्तीर्ण होने और सफलतापूर्वक सभी प्रशिक्षण पूरा करने पर उम्मीदवार को रिक्ति के आधार पर और व्यावसायिक आवश्यकता के अनुसार रोटेटिंग वर्किंग शिफ्टों (शिफ्टए, बी, सी और जेनेरल शिफ्ट) में टाटा स्टील (माइंस समेत) के किसी भी लोकेशन में या टाटा स्टील की समूह कंपनियों में से किसी एक में रखा जा सकता है।

भर्ती में हुआ बदलाव

टाटा स्टील में दो वर्षों के बाद ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती निकली है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव किया गया है और वह यह है कि अब मैट्रिक या समक्षक परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले अभ्यर्थी ही इसमें आवेदन कर सकते हैं। जबकि सीबीएसई वाले उम्मीदवारों को 9.5 प्रतिशत अंक लाना होगा। वहीं, एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 60 प्रतिशत अंकों के साथ सफल होना जरूरी है। उम्मीदवारों का अंग्रेजी, साइंस व गणित जैसे विषयों में पास होना अनिवार्य है।

ये भी पढ़े : कोल इंडिया ने निकाली वैकेंसी, जानें विस्‍तार से

ये है उम्र सीमा

उम्मीदवार का 01 जुलाई, 2002 से 01 जनवरी, 2006 के बीच जन्म हुआ हो। एससी-एसटी के उम्र सीमा में एक वर्ष की छूट दी जा रही है। उनका जन्म 01 जुलाई, 2001 से पहले नहीं हुआ हो।

ये है शारीरिक योग्यता

ऊंचाई 152 सेंटीमीटर (लड़कियों के लिए 142 सेंटीमीटर)

छाती फूलाकर 5 सेंटीमीटर

वजन : 45 किलोग्राम से अधिक (लड़कियों के लिए 40 किलोग्राम)

आंखों की रोशनी : 6/6 दोनों आंखों में

कलर विजन : सामान्य

पावर ग्लास 4.0 कम या ज्यादा से अधिक न हो।

यहां के उम्मीदवार हो सकते हैं शामिल

झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा व उत्तर प्रदेश।