ऑनलाइन क्लास में बेहतर नेटवर्क के लिए पहाड़ी पर चढ़ा छात्र और फिर…

अन्य राज्य
Spread the love

ओडिशा के रायगढ़ जिले में ऑनलाइन क्लास के दौरान पहाड़ी से गिरने से 13 वर्षीय आदिवासी छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए मंगलवार को छात्र अंद्रिया जगरंगा पदमापुर ब्लॉक में पंडरगुडा गांव के पास एक पहाड़ी पर चढ़ा था।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन क्लास लेने के दौरान कटक के एक स्कूल की आठवीं क्लास का छात्र जगरंगा बड़े पत्थर पर बैठा था, जोकि फिसल गया और वह पहाड़ी से नीचे आ गिरा, जिसमें दबकर उसका पैर कुचल गया। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग छात्र को पदमापुर के एक अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, गुनुपुर के उप जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के कई छात्र खराब इंटरनेट सेवा के चलते ऑनलाइन कक्षा में भाग लेने के लिए पहाड़ी पर चढ़ते हैं।