होटल का कमरा देख कैप्टन कूल धौनी की पत्नी साक्षी को आई हनीमून वाली फीलिंग

खेल
Spread the love

रांची। कैप्टन कूल धौनी की पत्नी साक्षी का यह अंदाज देख आप चौंक जायेंगे। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धौनी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए यूएई में हैं। चेन्नई की पूरी टीम और स्टाफ को दुबई के ताज होटल में ठहराया गया है। सीएसके ने एक पूरा फ्लोर बुक किया है। इस होटल की खास बात ये है कि इसके कमरों से दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा का भी दीदार होता है।

धौनी के साथ पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली धौनी की पत्नी साक्षी ने यूएई के होटल की एक तस्वीेर शेयर की, जिसे देखकर वो खुद भी शरमा गईं। उन्होंने होटल के कमरे की फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिसे देखकर उन्हें अपना हनीमून याद आ गया। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि होटल का कमरा यहां तक की 11 साल बाद… उन्होंने दोनों हाथ से चेहरे को छिपाते हुए इमोजी भी लगाई। एमएस धौनी और साक्षी ने 4 जुलाई 2010 में एक दूसरे का हाथ थामा था। जानकारी हो कि पिछले महीने ही इस कपल की शादी को 11 साल पूरे हुए।

जैसा की आप जानते हैं, जहां एक तरफ माही सोशल मीडिया से दूर रहना ही पसंद करते हैं, वहीं दूसरी तरफ साक्षी सिंह धौनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। साक्षी के जरिए फैंस को धौनी के बारे में भी अपडेट मिलता रहता है। चेन्नई सुपर किंग्स यूएई के जिस आलीशान होटल में ठहरी हुई है, वो समंदर के करीब है। होटल के कमरे से भी समंदर साफ नजर आता है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल फेज टू के शेष बचे मैच खेलने के लिए धौनी के नेतृत्व में 13 अगस्त को भारत से यूएई के लिए रवाना हुई थी।