लायंस क्लब रांची ग्रेटर के नए अध्यक्ष बनें राकेश कुमार चौधरी

झारखंड
Spread the love

रांची। लायंस क्लब रांची ग्रेटर के नये अध्‍यक्ष राकेश कुमार चौधरी बनें। क्‍लब का पदस्थापना समारोह 31 जुलाई को लालपुर, रांची में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए फिजिकल और वर्चुअल दोनों माध्यम से हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि 322ए के जिलापाल सिद्धार्थ मजूमदार थे।

सत्र 2021-22 की नई टीम में 21 नए सदस्यों को जीएलटी को-ऑर्डिनेटर राहुल वर्मा, जि‍ला 322ए के प्रथम उप जि‍लापाल विवेक चौधरी ने शपथ दिलाई। गेस्ट ऑफ ऑनर कमल जैन ने नई टीम को बधाई दी। नए सत्र में अध्यक्ष के पद पर एडवोकेट राकेश कुमार चौधरी, सचिव गणेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश केडि‍या सहित सभी बोर्ड सदस्यों ने शपथ ली।

मंच का संचालन धर्मेन्द्र सिन्हा और धन्यवाद प्रेमशंकर मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुजीत कुमार ने की। कार्यक्रम में क्लब डायरेक्टर एडीपी मित्तल, संजय अग्रवाल, मनोज काबरा, लक्ष्मी केडि‍या, प्रेम शंकर मिश्रा, संजीव चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, भरत केडि‍या, राकेश अग्रवाल, डॉ दीपक कुमार, बिनोद वर्णवाल, नवीन जायसवाल, श्रवण वर्णवाल, राजीव लोचन मौजूद थे।