जमशेदपुर। दुखद खबर जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुईयांडीह ह्यूम पाइप बस्ती स्थित कल्याण नगर से आयी है। यहां पंखा लगाने के दौरान बिजली का करंट लगने से पारा लीगल वोलेंटियर सुनील कुमार मिश्रा की मौत हो गई। घटना को लेकर 35 वर्षीय सुनील के परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की सुबह वह अपने कमरे में टेबुल से पंखा लगा रहा था, तभी बिजली तार की चपेट में आने से उसे जोरदार झटका लगा।
वह टेबुल के नीचे गिर गया। उसके परिजन आनन-फानन में उसे टीएमएच ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक सुनील मिश्रा की दो वर्ष पूर्व आसनसोल में शादी हुई थी। उसे एक वर्ष का एक बेटा है। सुनील मिश्रा के चाचा प्रकाश मिश्रा मानगो में रहकर पूजा-पाठ कराते हैं। इस घटना से पूरे परिवार के लोगों में मातम का माहौल है।