नेक्स्ट डिजिटल की नेक्‍स्‍ट हब लॉन्‍च, ग्राहकों को मिलेगी कई सुविधाएं

झारखंड बिहार
Spread the love

रांची। हिंदुजा ग्रुप की मीडिया इकाई नेक्स्ट डिजिटल ने ‘नेक्स्ट हब’ के लॉन्च की घोषणा की है। इसके अंतर्गत कंपनी की सेवाएं कम से कम 100 अन्य टाउन तक विस्तृत करने की योजना है। हर नेक्स्ट हब एडीडीएस या एडवांस्ड डिजिटल डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम, अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा, ताकि वीडियो सिग्नल को सैटेलाइट और ब्रॉडबैंड के जरिये लास्ट माइल ओनर (एलएमओ) और उनके ग्राहकों तक पहुंचाया जा सके। यह मॉडल एलएमओ की हेडेंड तकनीक में निवेश करने की जरूरत से संबंधित तकलीफों को खारिज करता है। देश भर में मौजूद इन पॉइंट्स तक की पहुंच को सुगम भी बनाता है।

नेक्स्ट हब सबसे पहले रांची (झारखंड) में ‘उम्मीदों की उड़ान’ टैगलाइन के तहत लॉन्च होगा। इसका उद्देश्य लास्ट माइल ऑपरेटर्स (एलएमओ) के उद्यम को बढ़ावा देना और डिजिटल इंडिया के मिशन को समर्थन देना होगा। एलएमओ को केवल नेक्स्ट हब से कनेक्ट करना है। वह अपने सब्सक्राइबर्स को 650 से अधिक टेलीविजन चैनलों और समय के साथ ब्रॉडबैंड और अन्य डिजिटल परिसेवा की पेशकश कर सकेंगे।

नेक्स्ट डिजिटल के एमडी और सीइओ विंसली फर्नांडिज ने कहा, ‘हिंदुजा ग्रुप का मूल सिद्धांत ‘पार्टनरशिप फॉर ग्रोथ’ है। इन नेक्स्ट हब में निवेश करके हम उन एलएमओ के साथ गंठजोड़ के प्रति आशांवित हैं, जिनके पास महंगे हेडेंड और अन्य उपकरणों में निवेश करने की क्षमता नहीं है। हमें विश्वास है कि यह मॉडल न केवल एलएमओ को उनके कारोबार को मजबूत करने में सहायता करेगा, बल्कि विकास करने में भी मदद करेगा। यह अपने ग्राहकों को 650 से अधिक डिजिटल चैनल और आखिरकार ब्रॉडबैंड और अन्य परिसेवा मुहैया कर सकेंगे।‘

रांची लॉन्च पर पूर्वी भारत में क्षेत्रीय प्रमुख संजय दास ने कहा, ‘ऐसे कई एलएमओ हैं, जो अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने में सक्षम होना चाहते हैं। पारदर्शी बिजनेस मॉडल में काम करना चाहते हैं। नेक्स्ट हब मॉडल विशेष तौर पर इस मांग को बगैर किसी अपवाद के पूरा करता है। देशव्यापी इस प्रयास की शुरुआत रांची से शुरू होने पर हम बेहद खुश हैं। हमारा मानना है कि यहां ना केवल असीम संभावनाएं हैं, बल्कि एलएमओ का मजबूत समुदाय है, जो अपने सब्सक्राइबर्स को हाई क्वालिटी सर्विस देने पर ध्यान केंद्रित करता है।

कंपनी नेक्स्ट हब के दूसरे अध्याय को लॉन्‍च करने की योजना बनाने में जुट गयी है, जो 2 सितंबर, 2021 को नासिक, महाराष्ट्र में होगा। अन्य शहरों में भी नेक्स्ट हब की योजना जल्द से जल्द कार्यान्वित की जाएगी। नेक्स्ट डिजिटल की पहले ही झारखंड के कई टाउनशिप्स में मौजूदगी है। रांची में इस लॉन्च से राज्य की राजधानी में इस ब्रांड की मौजूदगी और मजबूत हो सकेगी। सब्सक्राइबर को होने वाले लाभ में 650 से अधिक डिजिटल चैनल की उपलब्धता, उच्च गुणवत्ता की वीडियो क्वालिटी और साउंड, सैटेलाइट के जरिये डिलिवरी- जो फाइबर कट और मौसम की स्थिति से प्रभावित नहीं होती, साथ ही चौबीसों घंटे कस्टमर सपोर्ट की सेवा भी रहेगी। नेक्स्ट डिजिटल जल्द ही क्षेत्र में ब्रॉडबैंड परिसेवा की शुरुआत की घोषणा कर सकता है।