मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने शुरू किया दो स्थाई प्याऊ

झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा एक साथ दो जगह पर स्थाई प्याऊ का शुभारंभ एक अगस्त को किया गया। पहला प्याऊ अपर बाजार के जालान रोड स्थित बालाजी मंदिर के पास है। अमृतधारा प्रभारी एवं दानदाता कविता सोमानी की सास संतोष देवी सोमानी ने इसका उद्घाटन किया।

दूसरा प्याऊ बरियातू स्थित आरोग्य भवन परिसर में है। इसकी दानदाता संस्था की सचिव श्वेता भाला है। मुख्य अतिथि प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने इसका उद्घाटन किया। साथ ही, संस्था को 2 स्थाई प्याऊ और देने की घोषणा की।

मंच की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने कहा कि पानी ही अमृत की धारा है। जीवन का सहारा है। इस बात को हमारी शाखा चीतार्थ कर रही है। संस्थापक अध्यक्ष सुमिता लाठ ने कहा कि संस्था की सदस्यों द्वारा प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। आगे भी इसी तरह कार्य होते रहने पर पूरे राष्ट्र में समर्पण शाखा का परचम लहराएगा।

इस कार्यक्रम में अमृतधारा प्रभारी कविता सोमानी एवं रितु पोद्दार, संस्थापक अध्यक्ष सुमिता लाठ, अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव श्वेता भाला, कोषाध्यक्ष विनीता सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष किरण खेतान, पूर्व अध्यक्ष विनीता बियानी, मीडिया प्रभारी पूजा सरावगी भी उपस्थित थीं।