लालू के दोनों लाल आमने-सामने, तेजप्रताप ने उठाये ये सवाल

बिहार
Spread the love

पटना। आरजेडी पार्टी के साथ-साथ लालू परिवार में भी घमासान मचा हुआ है। लालू प्रसाद के दोनों लाल आमने-सामने आ गये हैं। तेज प्रताप यादव जगदानंद सिंह के खिलाफ हमला बोलते-बोलते तेजस्वी यादव पर हमलावर नजर आ रहे हैं।

तेज प्रताप यादव ने सीधे तौर पर अब तेजस्वी पर हमला बोला है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ऐसे वक्त में आखिर बिहार छोड़कर दिल्ली क्यों भाग गए? उन्होंने कहा कि बिहार बाढ़ की चपेट में है। ऐसे में तेजस्वी के रणनीतिकार संजय यादव उन्हें बरगला कर दिल्ली ले गए हैं। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा बिहार बाढ़ की चपेट में आ गया है।

राज्य सरकार लोगों को मदद पहुंचा रही है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष को बिहार में होना चाहिए ना कि दिल्ली में जाकर उन्हें मौज मस्ती करनी चाहिए। तेज प्रताप यादव ने सिर्फ अपने भाई तेजस्वी यादव पर ही नहीं, बल्कि अपने पिता लालू प्रसाद यादव पर भी सवाल खड़े कर दिए। तेज प्रताप यादव ने कहा कि पिताजी दिल्ली में बैठे हैं, अगर वह सब कुछ देख रहे हैं, तो उन्हें दूध का दूध पानी का पानी करना चाहिए।

इसके साथ ही साथ तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर भी एक बार फिर से हमला बोला। उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह को उनके माता-पिता ने सही संस्कार नहीं दिया। यही वजह है कि जगदानंद सिंह शिशुपाल बनकर बैठे हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह भी दिल्ली जाएंगे और अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे।