JPSC की 7वीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 12 सितंबर को

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के आयोजन को लेकर संभावित तिथि जारी कर दी गयी है। आयोग के मुताबिक 12 सितंबर को परीक्षा हो सकती है। परीक्षा के आयोजन को लेकर इससे संबंधित जानकारी आयोग की वेबसाइट पर भी है।

ये कहा है आयोग ने

आयोग ने कहा हे कि झारखंड संयुक्‍त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2021 (विज्ञापन संख्‍या 01/2021) दिनांक 12.09.2021 को संभावित है। परीक्षा के संदर्भ में शेष सूचनाएं बाद में प्रकाशित की जाएगी।

ये भी पढ़े : जेपीएससी के सचि‍व बदले, कई आईएएस का तबादला, कई को अतिरिक्‍त प्रभार

252 पदों पर भर्ती

आयोग ने आठ फरवरी को नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था। इसमें 252 पदों पर बहाली की जानी है। विज्ञापन के अनुसार उपसमाहर्ता के 44, पुलिस उपाधीक्षक के 40, जिला समादेष्टा के 16, कारा अधीक्षक के 02, सहायक नगर आयुक्त के 65, झारखंड शिक्षा सेवा के 41, अवर निबंधक राजस्व के 10, सहायक निबंधक कृषि के 06, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के 02, नियोजन पदाधिकारी के 09 और प्रोबेशन पदाधिकारी के 17 पद हैं।