- खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने दिये कई निर्देश
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज प्रबंधन खनन क्षेत्र में ढुलाई के लिए इस्तेमाल किये जा रहे सड़क की नियमित रूप से मरम्मत कराये। उन सड़कों पर पानी का छिड़काव कराये। प्रदूषण की लाइव जानकारी के लिए शहर में पोल्यूशन डिसप्ले बोर्ड स्थापित करे। कुडू-घाघरा राष्ट्रीय उच्च पथ के चौड़ीकरण को देखते हुए रोपवे की उंचाई बढ़ाये। उक्त निर्देश उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने दिये। वे खनन टास्क फोर्स की बैठक में बुधवार को बोल रहे थे।
इन मामलों में जांच के निर्देश दिये
इसमें उपायुक्त ने जाने का निर्देश दिया। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज द्वारा बॉक्साइट ढुलाई के लिए इस्तेमाल किये जा रहे रोपवे के लिए ली गई रैयतों की जमीन, उन्हें मुआवजा भुगतान और लंबित भुगतान की जांच करने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी व खनन पदाधिकारी को दिया। रोपवे से बॉक्साइट ढुलाई के दौरान प्रदूषण से बचाव के लिए जारी गाईडलाइन का पालन के बिंदुओं, ट्रकों के फिटनेस व ट्रेन से बॉक्साइट ढुलाई के दौरान गाईडलाइन का पालन संबंधी जांच किये जाने का आदेश खनन पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, रांची को दिया।
डंपिंग यार्ड को अविलंब स्थानांतरित करें
उपायुक्त द्वारा हिंडाल्को इंस्डस्ट्रीज को वर्तमान बॉक्साइट डंपिंग यार्ड को अविलंब शहर से दूर स्थानांतरित किये जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, स्थानांतरित किये जाने तक वर्तमान डंपिंग यार्ड में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं कराये जाने, राष्ट्रीय उच्च पथ में स्थित रोपवे की दृश्यता (विजिबिलिटी) रात के समय बढ़ाने के लिए आवश्यक उपकरण लगाये जाने के लिए पूर्व में दिये गये निर्देश का पालन हिंडाल्को प्रबंधन को दिया गया।
अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई हो
खनन पदाधिकारी को पुलिस विभाग के सहयोग से अवैध रूप से बालू का कारोबार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई, क्रशर का निरीक्षण, क्षेत्र पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रांची को अपने अधीनस्थ संस्थानों की नियमित रूप से जांच करने का आदेश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, एसडीपीओ वीएन सिंह, सिविल सर्जन डॉ एसके सुबोध, वाणिज्यकर उपायुक्त कुमोदिनी सिंकु, सहायक खनन पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रांची, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।