हेमंत का सिंधिया को पत्र, देवघर एयरपोर्ट का नाम हो ‘बाबा बैद्यनाथ’

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। देवघर में बने एयरपोर्ट का नाम ‘बाबा बैद्यनाथ’ रखा जाए। यह यहां के लोगों की मांग है। देवघर शहर की पहचान बाबा बैद्यनाथ धाम से है। क्षेत्र के लोगों की भावना है कि एयरपोर्ट का संचालन बाबा बैद्यनाथ के सानिध्‍य में हो। उक्‍त बातें झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया से कही है। सीएम ने इस संदर्भ में 12 अगस्‍त को उन्‍हें पत्र भी लिखा है।

यह भी पढ़े : उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा, कॉलेजों में रिक्त पदों को भरने का निर्देश

मुख्‍यमंत्री ने पत्र में कहा है कि बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) में लगभग 850 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एयरपोर्ट बनकर तैयार है। इसमें झारखंड सरकार का अंशदान 600 करोड़ रुपये है। मैं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से इस एयरपोर्ट का नाम ‘बाबा बैद्यनाथ’ एयरपोर्ट रखने का आग्रह करता हूं।

सीएम ने लिखा है कि बाबा बैद्यनाथ को प्रसाद चढ़ाने के लिए हर साल देवघर आने वाले लाखों पर्यटकों के लाभ के लिए देवघर हवाई अड्डा बनाया जा रहा है। यह राज्य में धार्मिक पर्यटन के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। झारखंड सरकार ने इसे मान्यता दी। इस परियोजना के लिए भूमि उपलब्ध कराने के साथ अंशदान भी दिया है।

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करें। हमारे लोगों के विचारों का सम्मान करते हुए कृपया हवाई अड्डे का नाम ‘बाबा बैद्यनाथ’ हवाई अड्डा रखें।