पंजाब में पठानकोट के पास ट्रेनिंग के दौरान सेना के एक जवान की मौत हो गई है। कई सैनिक बीमार पड़ गए, जिन्हें आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सेना के मुताबिक, 11 ऑफिसर, 11 JCO और 120 दूसरी रैंक के जवान एक ऑर्गेनाइज्ड, सुपरवाइज्ड और मॉनीटर्ड ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे थे। तीखी धूप और उमस की वजह से एक जवान की गिरकर मौत हो गई। घटना के वक्त ट्रेनिंग सेंटर में कुछ अधिकारियों और जूनियर कमीशंड अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा था। जवान रनिंग कर रहे थे, तभी एक बेहोश होकर गिरा और उसकी मौत हो गई। जिन जवानों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।