बीएयू : बैचलर ऑफ वोकेशनल का निकला रिजल्ट, आरिश टॉपर

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ वोकेशनल (बीवोक) कोर्स के रिजल्ट की अधिसूचना जारी कर दी। इनमें एक छात्र और बारह छात्राएं शामिल हैं। आरिश अशरफ ने टॉप किया। बीवोक इन ह्यूमन न्यूट्रीशन एंड डायेटेटिक्स पाठ्यक्रम विवि के कृषि संकाय के अधीन सामुदायिक विज्ञान विभाग द्वारा संचालित है।

कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा ने बताया कि सर्वाधिक ओजीपीए 8.461/10.000 अंक लाकर अरिशा अशरफ ने टॉप किया है। श्वेता सुमन ने 8.409/10.000 अंक लाकर दूसरा और 8.075/10.000 अंक लाकर आरती कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

ये भी पढ़े : बीएयू के छह विद्यार्थी जेएसएलपीएल में बनें यंग प्रोफेशनल

कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ रेखा सिन्हा ने बताया कि सेमेस्टर आधारित यह तीन वर्षीय कोर्स यूजीसी से मान्यता प्राप्त है। सफल छात्रों का रिजल्ट बाह्य मूल्यांकन के आधार पर जारी किया गया है। सभी सफल विद्यार्थी इस कोर्स के पहले बैच 2018-19 से है। सामुदायिक विज्ञान विभाग के डॉ रेखा सिन्हा, बिंदु शर्मा एवं नीलिका चंद्रा ने सफल छात्रों को बधाई दी है।