कोलकाता। विनय रंजन कोल इंडिया में निदेशक (पी एंड आइआर) बन गये। कोल इंडिया की जीएम ((पी) तृप्ति पराग शॉ ने इससे संबंधित आदेश 26 जुलाई को जारी कर दिया।
जानकारी हो उनकी नियुक्ति संबंधी कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सुबह मंजूरी दी थी। मंत्रालय को इसकी सूचना दे दी। वर्तमान में रंजन कोल इंडिया की सहायक कंपनी ईसीएल में निदेशक (कार्मिक) के पद पर कार्यरत हैं।
उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से पांच साल के लिए की गई है। हालांकि सेवानिवृत्ति उम्र पहले पूरा होने पर वह रिटायर हो जाएंगे। उनके मंगलवार को योगदान देने की संभावना है।