मोबाइल चोरी करते दो चोर सीसीटीवी में कैद, पुलिस गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी

अपराध
Spread the love

धनबाद। धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र की भीमकनाली आवासीय कॉलोनी में आशीष कुमार रॉय के क्वार्टर से भिखारी के वेश में घूम रहे दो चोर 25 हजार रुपये के दो मोबाइल और एक पर्स चोरी कर चंपत हो गये।

पर्स में एटीएम कार्ड और जरूरी कागजात थे। घटना से पूरा परिवार सकते में है। चोरी की ये वारदात क्वार्टर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है, जिसमें चोरों का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है।

इस संबंध में आशीष कुमार रॉय ने बाघमारा थाना में लिखित शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि दोनों जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।