ट्रेलर ने हजारीबाग के बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, मौत

Uncategorized
Spread the love

धनबादः झारखंड के धनबाद जिले की धनबाद-बोकारो सीमा के पास तेलमोच्चो ब्रिज के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।

घटना में ट्रेलर ने सामने से बाइक सवार युवकों को टक्कर मारा है, जिसमें दोनों की मौत हो गयी। घटना के बाद चालक मौके से भागने में सफल रहा। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बाइक संख्या JH 01E F 9623 पर सवार दो युवक बोकारो की तरफ जा रहे थे, जबकि ट्रेलर बोकारो से धनबाद की तरफ आ रहा था। मृतक दोनों युवक हजारीबाग के बताये जा रहे हैं।

घटना के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ट्रेलर और बाइक को जब्त कर थाने ले गयी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।