सीएम नीतीश की पार्टी जदयू के इन तीन चेहरों को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मिल सकती है जगह

बिहार
Spread the love

पटना। आठ जुलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्तार की खबरों के बीच बड़ी खबर यह भी सामने आ रही है कि इस बार पीएम मोदी सीएम नीतीश कुमार की पुरानी मांग मान सकते हैं।

जानकारी के अनुसार इस बार केंद्रीय कैबिनेट में मोदी सरकार जेडीयू को आनुपातिक भागीदारी दे सकती है और नीतीश की पार्टी जेडीयू के कोटे से केंद्र सरकार में तीन मंत्री बनाये जा सकते हैं। इनमें दो कैबिनेट और एक राज्य मंत्री हो सकते हैं। जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक जेडीयू कोटे से आरसीपी सिंह और ललन सिंह कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं और किसी एक को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।

राज्य मंत्री के तौर पर जो नाम चल रहे हैं, उनमें रामनाथ ठाकुर, चंदेश्वर चंद्रवंशी, दिलेश्वर कामत और संतोष कुशवाहा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से ही कोई एक राज्य मंत्री बनाये जा सकते हैं। बता दें कि वर्ष 2019 में मोदी के दूसरी बार सरकार बनाने पर बिहार से लोजपा केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुई थी, जबकि जदयू ने भाजपा से मिला ऑफर ठुकरा दिया था, पर इस बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने खुद आगे आकर सरकार में शामिल होने की बात कही है।

इससे लगता है कि जेडीयू को तीन मंत्री पद देने पर भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दे दी है।