डायन बता महिला के साथ की गई मारपीट, मैला पिलाने की भी हुई कोशिश

अपराध
Spread the love

धनबादः दुखद खबर यह है कि झारखंड के धनबाद जिले के गोन्दुडीह थाना क्षेत्र में एक दलित महिला के साथ डायन बताकर पड़ोसियों ने मारपीट की।

महिला को इस दौरान मैला पिलाने की भी कोशिश की गयी। घटना गोन्दुडीह थाना क्षेत्र के दास टोला की है। इधर भुक्तभोगी महिला ने बताया कि बीती रात पड़ोसी के घर में एक काली बिल्ली घुस गयी, जिसके बाद वे उसके घर पहुंचे और नोकझोंक होने के बाद करीब आधे घंटे तक उसकी पिटाई करते रहे। इसके बाद उन लोगों ने उसे मैला पिलाने की भी कोशिश की।

मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर रात लगभग 11 थाने पहुंची। हालांकि घटना के 10 घंटे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है।