देश के 49 रेलवे स्टेशनों की बदलेंगी सूरत; बनेंगे मॉल, शापिंग कांप्लैक्स

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। आने वाले दिनों में रेलवे के 49 स्टेशन नए बदले रूप में नजर आएंगे। इन स्टेशनों का न केवल नए सिरे से विकास होगा बल्कि परिसर की अनुपयोगी जमीन का बेहतर और व्यावसायिक इस्तेमाल भी किया जाएगा।

इसमें मॉल, शापिंग कांप्लैक्स से लेकर फूड कार्नर समेत आकर्षक दुकानें बनेंगी। इससे यात्रियों को सभी बुनियादी सुविधाएं परिसर में ही मिल सकेगी। रेलवे ने इसकी जिम्मेदारी रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को दी है। जिन स्टेशनों को आरएलडीए को सौंपा जाना है, उनमें रेल मंडल के मुरादाबाद, बरेली व हरिद्वार स्टेशन भी है। योजना में अलीगढ़, आगरा फोर्ट, मथुरा समेत उत्तर प्रदेश के 11 रेलवे स्टेशन हैं। रेलवे बोर्ड के 14 जुलाई के आदेश के बाद इन स्टेशनों को आरएलडीए को सौंपने की तैयारी तेज हो गई है। बता दें कि इसी योजना के पहले चरण में देहरादून स्टेशन के विकास के लिए आरएलडीए मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण से करार कर चुका है।

49 रेलवे स्टेशनों में अकेले यूपी के कुल 11 रेलवे स्टेशन है। इनमें मथुरा, अलीगढ़, आगरा फोर्ट, गोंडा, गोरखपुर, झांसी, मेरठ सिटी, दीन दयाल उपाध्याय(मुगल सराय) स्टेशनों को संवारा जाएगा।