समिरन दत्ता होंगे कोल इंडिया के नये निदेशक वित्त

देश नई दिल्ली बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्ली। कोल इंडिया के नए निदेशक (वित्त) समिरन दत्ता होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 27 जुलाई को हुए इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे।

दत्ता वर्तमान में कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल में निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यरत हैं। वह कोल इंडिया के निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं।

आज हुए इंटरव्यू में दत्ता सहित विभिन्‍न कंपनियों के छह अफसरों ने हिस्सा लिया था। इसमें डब्ल्यूसीएल के जीएम महेंद्र कुमार बलूका, सीसीएल के जीएम राजेंद्र सिंह, कोल इंडिया के जीएम सुनील कुमार मेहता, सीएमपीडीआई के जीएम प्रीतम कुमार प्रसाद और एमईसीएल के निदेशक (वित्त) घनश्याम शर्मा शामिल हैं।