धनबाद। जिले में संचालित कई स्कूल के शिक्षकों का जुलाई का वेतन रूक सकता है। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को निर्देश दिया है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर कार्रवाई नहीं करने के आलोक में यह कदम उठाया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 13 जुलाई को इस संबंध में पत्र लिखा है। इसमें उल्लेख किया है कि राज्य परियोजना कार्यालय ने जिला के सभी विद्यालयों को समग्र शिक्षा से संबंधित राशि को 15 जून, 2021 तक वापस करते हुए जीरो बैलेंस करने का निर्देश दिया था। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अभी भी काफी विद्यालयों द्वारा समग्र शिक्षा से संबंधित संपूर्ण राशि वापस नहीं किया गया है। जो अत्यंत खेदजनक है।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि जुलाई, 2021 के वेतन विपत्र के साथ सभी विद्यालयों से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे कि उनके द्वारा उक्त मद की संपूर्ण राशि वापस कर दी गई है। साथ ही अपने स्तर से आश्वस्त होने के पश्चात ही वेतन विपत्र को कोषागार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई करें।